The 67th National Film Awards Ceremony was held on Monday. This year, 13 states took part in the Most Film Friendly State category. This award is given to Sikkim. Sushant Singh Rajput's film Chichhore has been awarded the Best Film Award. Kangana Ranaut has been awarded the title of Best Actress. Kangana has received this award for the films Manikarnika and Panga. Manoj Bajpayee has been chosen as the best actor. And big news of the day.
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन सोमवार को हुआ. इस साल मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट केटेगिरी में 13 राज्यों ने हिस्सा लिया था. ये अवॉर्ड सिक्किम को मिला है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. कंगना रणौत को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है. कंगना को ये पुरस्कार फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए मिला है. वहीं मनोज बाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi